मोबाइल वैन के माध्यम से जनपदवासियों को दी जाएगी विधिक जानकारी ,जनपद न्यायाधीश ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

हाथरस । जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार ने मोबाइल लोक अदालत वैन को दिखाई हरी झण्डी:- 13 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये 17 मार्च तक मोबाइल वैन के माध्यम से जनपदवासियों को दी जाएगी विधिक जानकारी।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार द्वारा जनपद न्यायालय परिसर, हाथरस से हरी झण्डी दिखाकर मोबाइल लोक अदालत वेन को रवाना किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 13 मई को सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद््देश्य से जनपद में 16 मार्च से 17 मार्च तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल लोक अदालत वैन के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिये भ्रमण किया जाएगा।
अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार ने बताया कि मोबाइल लोक अदालत वेन के साथ प्रतिदिन एक पैनल अधिवक्ता एवं तीन पराविधिक स्वयं सेवक जनमानस को जागरूक करने के लिये उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17.03.2023 एवं 18.03.2023 को प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैकों के ऋण वसूली मामलों हेतु व दिनांक 20.03.2023 से 22.03.2023 तक तीन दिवसीय विशेष जेल लोक अदालत एवं दिनांक 25.03.2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इन विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद हाथरस की समस्त बैंकों, जिला कारागार, अलीगढ, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, हाथरस में किया जायेगा। पक्षकारों से अपील है कि प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैकों के ऋण वसूली मामलों हेतु सम्बन्धित बैंक व मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामलों के निस्तारण हेतु मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, हाथरस के न्यायालय में सम्पर्क स्थापित कर अपने मामले को विशेष लोक अदालत में नियत कराकर इन विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।
————————————————————–

error: Content is protected !!