हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मो0 मोइनुल इस्लाम की अध्यक्षता में समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्र के समस्त लेखपाल तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम विकास/पंचायत अधिकारियों को फैमिली आई0डी0 पोर्टल का प्रशिक्षण ईडीएम मनोज उपाध्याय द्वारा दिया गया।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मो0 मोइनुल इस्लाम द्वारा अवगत कराया गया कि फैमिली आई0डी0 निर्मित करने हेतु आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की भॉति होगी, जिसके अन्तर्गत उल्लिखित परिवार एवं परिवार के सदस्यों का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित लेखपाल के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से किया जायेगा। फैमिली आई0डी0 हेतु आधार न0 व आधान न0 में मोबाइल न0 लिंक होना चाहिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार यादव, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन शिवहरे, ओसी कलेक्ट्रेट शिव सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी रामलखन निषाद एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।