बच्चों को स्कूल ले जा रही मैक्स पिकअप की डम्फर से हुई टक्कर, चालक की मौत ,बच्चे घायल

जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का जाना हाल
हाथरस । समय करीब 08.30 बजे प्रातः एच०के०जी०एन० पब्लिक स्कूल पुरदिलनगर, थाना सिकन्द्राराऊ, हाथरस की मैक्स पिकअप गाड़ी जो देहात क्षेत्र से स्कूली बच्चो को लेकर कस्बा पुरदिलनगर स्थित एच०के०जी०एन० पब्लिक स्कूल आ रही थी। ग्राम असोई व नगला बिहारी के बीच में हड्डी गोदाम के पास अधिक कोहरा एवं ओवरटेक करने के कारण डम्फर से टकरा गयी। जिसमें मैक्स पिकअप के चालक चिन्टू उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र ढाल सिंह निवासी पोरा सि0राऊ हाथरस की मृत्यु मौके पर ही हो गयी। घायलों को सीएचसी सिकन्द्राराऊ एवं मृतक चालक का शव जिला अस्पताल हाथरस मोर्चरी में भिजवाया गया।
जिसमें से घायल दो छात्रों को ललित नर्सिंग होम सिकंदराराऊ में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है। यथास्थिति का जायजा लेने के उदेदश्य से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय के साथ नर्सिंग होम पहुंचकर घायल छात्रों के संबंध में परिजनों तथा चिकित्सक से उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की। जानकारी करने पर चिकित्सक ने बताया कि एक बच्चे के सर में चोट है तथा दूसरे बच्चे के सीने में दर्द हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने दुर्घटना में घायल छात्रो का सी0टी0 स्कैन, एक्स-रे तथा अन्य आवश्यक जाचों को कराते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने उपचार के दौरान किसी भी प्रकार समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने उप जिलाधिकारी से एम0ओ0आई0सी0 सिकंदराराऊ को अपनी देखरेख में उपचार कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, सी0ओ0 सि0राऊ तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!