उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय के नेतृत्व में डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को कम करने के लिए एक ज्ञापन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री को द्वारा एसडीएम सदर हाथरस दिया गया जिसमें मांग की गई की डीजल वृद्धि को जनहित में कम किया जाए क्योंकि आज ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पूरी तरह से मंदी की मार झेल रहा है और लॉकडाउन के बाद भी व्यापार पर गंभीर संकट से गुजर रहा है इस पर भी डीजल बढ़ने से काफी आहत हुआ है । इसलिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से ज्ञापन के माथयम से मांग की गई कि शीघ्र अति शीघ्र डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करके ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को राहत देने की कृपा करें । इस अवसर पर मानव अधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रवीण वार्ष्णेय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनीत शर्मा वंशी पंडित आदि कई कार्यकर्ता साथ थे। एसडीएम सदर हाथरस द्वारा समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस ज्ञापन को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रेषित कर देंगे।

error: Content is protected !!