हाथरस। लगातार सामने आ रहे कोरोना पाॅजटिव केसो के दृष्टिगत आम जन मानस कि सुरक्षा व्यवस्था, हाटस्पाॅट किये गये एरिया में सेनेटाइज कराने एवं अन्य व्यवस्थाओं की यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने संयुक्त रूप से रामलीला ग्राउण्ड, सीकनापान गली, स्टेट बैंक वाली गली (पुलिस चैकी आगरा रोड हाथरस), वसुन्धरा इन्कलेब कालौनी हाथरस का मौका मुआयना किया।