नोडल अधिकारी ने मंडी समिति सादाबाद में संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

हाथरस । मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर/नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने मंडी समिति सादाबाद में संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा गायों का पूजन कर गुड़ खिलाया। जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने बुके देकर स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल के संचालन, टीकाकरण, जियो टैगिंग, गौवंशों के लिये चारा पानी आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस गौवंश आश्रय स्थल का संचालन नगर पंचायत सादाबाद द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में 250 गौवंश गौशाला में आश्रित है। जिसमें से 102 नर तथा 148 मादा गौवंश हैं। गौवंश के पीने हेतु पानी की व्यवस्था समरसेबिल द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि गौवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध है। गौवंश आश्रय स्थल में चार टीन शैड हैं। गौवंशों की देखभाल करने हेतु 07 केयर टेकरों को नियुक्त किया गया है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जहाँ पर गौवंश को रखा जा रहा है। वहाँ पर तथा उसके आस-पास की भूमि समतल न होने पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद को भूमि समतल कराते हुए इंटरलॉकिंग कराने के निर्देश दिए। जिससे कि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। आश्रय स्थल पर रखी गायों में लगे जिये टैगिंक बार कोड को स्कैन कर जानकारी की, डाटा ऑनलाईन न होने पर उन्होंने डाटा को ऑनलाईन फीड कराने के निर्देश दिए जिससे कि यह सुनिश्चित हो जाये कि गौवंश किस गौशाला की है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निराश्रित आवारा पशु किसी भी दशा में खुले में नही घूमते पाये जाने चाहिए। उन्होने कहा कि जो पशु वर्तमान में गौशाला में रखे गये है उनके पीने के पानी एवं चारे तथा ठण्ड से बचाव के लिये उचित प्रबन्ध करने तथा नियमित रूप से टीकाकरण करने व लम्पी वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गौवंश के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसे का स्टाक संरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसी भी गौवंश के लिये चारे और पानी की कमी से मृत्यु नही होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सादाबाद, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————————————————-

error: Content is protected !!