हाथरस । निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सरिता सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत सरकार द्वारा संचालित (कक्षा 09 से 12 तक) अध्ययनरत बालिकाओं हेतु ‘‘बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति‘‘ योजनान्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट https://scholarships.gov.in (National Scholarship Portal) पर पंजीकृत शिक्षण संस्थाओं का के0वाई0सी0 सत्यापन, आधार बेस डेमोग्राफिक अथान्टिकेशन कराये जाना आवश्यक है तथा शासन स्तर से जारी समय-सारिणी के अनुसार बेगम हजरत महल योजनान्तर्गत (कक्षा 09 से 12 तक) अध्ययनरत छात्राओं द्वारा ऑनलाइन नवीन/नवीनीकरण आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गयी हैं।
अतः उक्त के क्रम में आपको यह भी अवगत कराया जाता है कि शासन स्तर से जारी समय-सारणी अनुसार समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाही कराना तथा ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करें, साथ ही ऐसे समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित करना है कि जिन्होनें अभी तक उक्त योजनान्तर्गत के0वाई0सी0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं नोडल अधिकारियों का आधार बेस डेमोग्राफिक अथॉन्टिकेशन नहीं कराया गया है, वह तत्काल प्रभाव से कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हाथरस, कक्ष संख्या-201, प्रथम तल, विकास भवन, हाथरस से सम्पर्क कर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण संस्था का पंजीकरण करा लें।
————————————————————-