नगर पालिका हाथरस द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत का फर्जी निस्तारण, सभासद नाराज

हाथरस। भाजपा सभासद की मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई जनहित की शिकायत का नगर पालिका द्वारा फर्जी निस्तारण कर दिया गया। शिकायत निस्तारण में निर्माण विभाग हाथरस से सम्बंधित होने की आख्या देकर शिकायत को खत्म कर दिया गया जब की ड्रेनेज, सीवर लाइन डालने के बाद पालिका के ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को 19 माह बाद भी ठीक नही किया गया। वहीँ ठेकेदार को पूरा भुगतान भी कर दिया गया। फर्जी निस्तारण पर सभासद ने नाराजगी व्यक्त की है । सभासद पूरे प्रकरण की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगी।
वार्ड 23 की भाजपा सभासद अंजली शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014422012797 दर्ज कराते हुये ठेकेदार द्वारा ड्रेनेज , सीवर लाइन डालने के लिये तोड़ी गई सड़क को ठीक करने की मांग की गई। शिकायत में कहा कि नगर पालिका द्वारा वर्ष 2021 में 14वें वित्त से मुंशी गजाधर सिंह मार्ग एवँ उससे जुड़ी बृषभान सिंह के घर के बराबर वाली गली में उपदेश प्रबल के घर तक , सरस्वती शिशु मंदिर वाली गली में ओमकार सिंह के घर वाली गली एवँ संजीव विश्नावत के घर के बराबर वाली गली में चंद्रकला के घर तक भी ड्रेनेज लाइन डाली गई थी। पालिका के ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन लाइन डालने के लिये तोड़ी गई सड़को को 19 माह बाद भी ठीक नही किया गया जब कि ठेकेदार को पूरा भुगतान मार्च 2021 में ही कर दिया गया।
ठेकेदार द्वारा ड्रेनेज लाइन
डालने के लिये खोदी गई सड़कों को आज तक ठीक नही कराया गया है। जब कि एस्टीमेट में किसी भी सड़क को तोड़ने के बाद उसे ठीक करने का
प्रावधान होता है। कार्य का पूरा भुगतान भी पालिका द्वारा ठेकेदार को कर दिया गया है। ड्रेनेज लाइन डालने के बाद 19 माह हो गये लेकिन क्षतिग्रस्त की
गई सड़कों को ठेकेदार द्वारा ठीक नही किया गया। इस संबंध में मौखिक ,वाट्सएप एवँ लिखित शिकायत भी कई बार की जा चुकी है। टूटी सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों को
भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे एवँ बुजुर्ग गिर जाते है जिससे उनके चोट लग रही है। आमजन को हो रही भारी परेशानियों को दृष्टिगत क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक कराने माँग की गई।

शिकायतों का फर्जी निस्तारण करके नगर पालिका के अधिकारी एवँ कर्मचारीयों द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार की छवि खराब करने का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार ने सीवर डालने के बाद सड़कों को ठीक नही किया है । मेरे द्वारा कई बार लिखित शिकायत भी की गई लेकिन तोड़ी गई सडकों को ठीक नही किया गया। जब कि एस्टीमेट में ड्रेनेज ,सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को ठीक करने का प्रावधान था। शिकायत का निस्तारण आख्या में निर्माण विभाग हाथरस से सम्बंधित लिखा गया है। निर्माण विभाग भी पालिका का एक अनुभाग है। ईओ अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकते।

अंजली शर्मा
सभासद वार्ड 23

error: Content is protected !!