हाथरस। भाजपा मितई मंडल के मंत्री सत्यभान सिंह सुपुत्र रघुराज सिंह चौहान के मुरसान गेट पर नये प्रतिष्ठान क्रिएटिव कंप्यूटर आफ क्लास के नाम से कंप्यूटर कोचिंग सेन्टर का सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू एवँ मीतई मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू ने कहा कि वर्तमान युग कम्प्यूटर का है। क्रिएटिव कंप्यूटर आफ क्लास युवाओं को कम्प्यूटर में कोचिंग देकर उन्हें दक्ष बनाने में महत्पूर्ण कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है इस नये कम्प्यूटर सेंटर पर कुशल शिक्षकों के माध्यम से से गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी।उन्होंने संचालक को बधाइयां दी। कोचिंग संचालक द्वारा सांसद प्रतिनिधि का पगड़ी बांधकर एवँ पटका पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को प्रतीक चित्र भेंट किये।
उद्घाटन अवसर पर भाजपा हाथरस मण्डल मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कौशिक , गुलशन सैनी, नीरज वार्ष्णेय , सतेंद्र , नीलम , कमलेश , पवन पंडित आदि मौजूद रहे।