हाथरस। सरस्वती शिशु मंदिर सासनी में बजरंग दल की 39 वा स्थापना दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री पंकज शर्मा नगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव विश्व हिंदू परिषद सासनी ने बजरंग बली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।मुख्य अतिथि ने बताया कि सासनी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सामाजिक तथा गौ सेवा का काम कर रही है नगर वासियों से प्रार्थना है कि वह सभी इनकी सहायता करें। डॉ अमित भार्गव ने बताया कि 8 अक्टूबर 1984 अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बजरंग दल की स्थापना हुई, श्री राम जानकी रथ यात्रा अयोध्या से प्रस्थान के समय सुरक्षा देने से मना कर दिया जाने पर उस समय संतो के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा वहां उपस्थित युवाओं को यात्रा की सुरक्षा का दायित्व सौंपा, क्योंकि श्री राम के कार्य के लिए हनुमान सदा उपस्थित रहे हैं, उसी प्रकार आज के युग में श्री राम के कार्य के लिए बजरंगी ओं की टोली बजरंग दल के रूप में कार्य करने में तत्पर रहती है। मोहित गोड़ ने जिला सह संयोजक बजरंग दल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर विद्याभूषण गर्ग जिला सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, विशाल शर्मा,सोनू वार्ष्णेय, राजीव उपाध्याय आजाद शाखा मुख्य शिक्षक, विशाल उपाध्याय,बिट्टू वार्ष्णेय,दीपांशु शर्मा,कन्हैया शर्मा,निर्भय गुप्ता नितिन,जतिन वार्ष्णेय, शानू, निक्की,आदि का सराहनीय सहयोग रहा।