हाथरस । नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में 14वें/15वें वित्त आयोग में-प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए तत्काल निर्माण/विकास कार्यों को प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित है यथा जल निकासी, नाली, सीवर, सी0सी0/इंटरलॉकिंग सड़को का निर्माण, कायाकल्प एवं विकास से संबंधित कराये जाने वाले कार्यो को जनसामान्य की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये कुछ प्रस्तावों को छोडकर शेष प्रस्तावों को सर्वसहमति के आधार पर नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों के स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न करने वाली कार्यदायी सस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को स्वीकृति नहीं प्रदान की गई है उन कार्यों को अधिशासी अधिकारी संबंधित जे0ई0 के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों के प्रस्तावों को फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत एवं रिबोर कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा. बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————————————————-