प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्रहित के कार्य के लिए खुद को करे समर्पित : डॉ हरीश ,प्रबुद्ध नागरिक विचार गोष्ठी संम्पन्न

हेडगेवार ने हिन्दू समाज से कहा था कि एक बार करवट तो बदलो सारा जग जयकार करेगा। आज पूरा विश्व भारत की जय जयकार कर रहा है

हाथरस। राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुये प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रहित के कार्य के लिए खुद को समर्पित करना चाहिये । समाज निर्माण हम सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों को संस्कारवान बना कर अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक डॉ हरीश ने प्रबुद्ध नागरिक विचार गोष्ठी में उपस्थिति जनों को सबोधित करते हुये कही।
हरिगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रान्त प्रचारक डॉ हरीश,सह जिला संघचालक डॉ यूएस गौड़ ,नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य वक्ता डॉ हरीश ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए का कि हमारा देश धार्मिक, एवं पौराणिक इतिहास से परिपूर्ण है। विश्व में किसी भी देश की संस्कृति से आत्मिक अनुभूति नहीं होती है लेकिन भारत की संस्कृति आत्मिक रूप से प्रत्येक जन को तृप्त करती है। देश की आलोकिता समूचे विश्व में प्रसिद्धि पर है।
उन्होंने कहा कि स्वाधीनता की बेड़ियों में बंधी भारतमाता और हिन्दू समाज की दुर्दशा की पीड़ा को केशवराव बलिराम हेडगेवार ने समझा । उन्होंने आजीवन अविवाहित रहते हुये मातृभूमि की सेवा का संकल्प लिया। भारत के पुनर्निमाण की नींव एवँ रीड को समझते हुये संघ की स्थापना की।
हेडगेवार ने हिन्दू समाज से कहा था कि एक बार करवट तो बदलो सारा जग जयकार करेगा। आज पूरा विश्व भारत की जय जयकार कर रहा है।
Oकार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल अग्रवाल भट्टे वालों ने की तथा संचालन अभिषेक रंजन आर्य ने किया। संगोष्ठी के संयोजक प्रवीण वार्ष्णेय ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम व्यवस्थापक सुनीत आर्य रहे।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक गोविंद ,जिला प्रचारक मुनेंद्र , विभाग कार्यवाह योगेश आर्य , विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,विभाग व्यवस्था प्रमुख राधेश्याम, जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,सह नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह, नगर कार्यवाह भानु ,सह नगर कार्यवाह टिंकू राना,नगर संपर्क प्रमुख लष्मीकांत दीक्षित ,अमन बंसल मोहनलाल अग्रवाल ,सुबोध अग्रवाल ,कपिल अग्रवाल , अनिल वार्ष्णेय ,देवेंद्र मोहता, राजेश किशोर गौड़ ,मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ,देवेंद्र गोयल, राजकुमार अग्रवाल ,राजेश वार्ष्णेय ,गोपाल अग्रवाल ,सुरेंद्र वार्ष्णेय ,सुनील अग्रवाल, राकेश कुमार बंसल , शैलेन्द्र अग्रवाल ,सौरभ सिंघल ,शैलेन्द्र सवालिया , हीरेन्द्र वार्ष्णेय , हर्ष मित्तल ,दीपेश अग्रवाल ,नवीन गुप्ता ,संजीव अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, बाल प्रकाश वार्ष्णेय , कन्हैया वार्ष्णेय , कमलकांत वार्ष्णेय , भानु प्रकाश , ओ पी अग्रवाल ,रविंद्र रावत, बंसी पंडित ,बी पी शर्मा , सर्वप्रकाश पाठक , सचिन गौड़ ,रामबाबू कुशवाह ,सागर शर्मा ,रामवीर परमार ,देवेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!