हाथरस । सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनर तले आज 23 सितम्बर को श्रीराम बारात शहर में धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। रामलीला महोत्सव के पाॅचवे दिन शुक्रवार को रामलीला वाडे में धनुष भंग, वरमाला, परशुराम संवाद, अयोध्या में उत्सव प्रारंभ की लीला के मंचन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड लगी हुई थी। शुभारंभ गुरूवार को प्रबंधक पवन गौतम, अशोक वार्ष्णेय, प्रमोद अग्रवाल, पुलकित जैन सहित अन्य लोगों ने आरती करके किया था। श्रीराम बारात आज शुक्रवार को शहर के विभिन्न बाजारो में होकर जनकपुरी सादाबाद गेट बूटीनाथ हनुमान जी मंदिर पहंुचेंगी। सार्वजनिक धार्मिक सभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला, मंत्री कैलाश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, प्रबंधक पवन गौतम, स्वागताध्यक्ष अमित यादव, छवि रंजन द्विवेदी एड., अनुज यादव, देवेन्द्र शर्मा ने शहर के सभी लोगों से श्रीराम बारात में शामिल होने का आग्रह किया है।