हाथरस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आवाहन पर जल ही जीवन कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जल ही जीवन है के मंत्र को सैकड़ों लोगों तक पहुंचाया और वर्षा जल संरक्षण से संबंधित के कैच द रेन अभियान के बारे में दुकान दुकान घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया, जिसमें भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया ब्रश करते समय, सेविंग करते समय, नहाते समय, कपड़े धोते समय, टॉयलेट में सफाई करते समय ,दुपहिया वाहन धोते समय, कार धोते समय, कितना पानी खर्च करना चाहिए, बेवजह नल को खुला ना छोड़े, सड़क धोते समय कम से कम पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि वर्तमान समय समय में यदि जल नहीं बचाया तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा और पानी की बचत कैसे हो,और बरसात का पानी किस प्रकार एकत्रित किया जाए उसको लेकर लोगों को जागरूक किया।