हाथरस। एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन हाथरस के अंतर्गत किया गया जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह,शहर अध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ,हाथरस जिला प्रचारक आरएसएस मुनेंद्र जी ,नगर प्रचारक अनमोल जी,सह नगर कार्यवाह टिंकू राणा जी आदि लोगों ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया|
आयोजक यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार एवं कोऑर्डिनेटर सीमा वार्ष्णेय ने सभी का पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया| जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से मुख्य रूप से सेंट्रल कमेटी मेंबर बृजमोहन शर्मा,वाइस प्रेसिडेंट,पास्ट प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल,यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा वार्ष्णेय,फेडरेशन ऑफिसर सोनल अग्रवाल एवं हाथरस के अंतर्गत जायंट्स के सभी ग्रुपों के पदाधिकारियों मेंबर्स आदि लोग मौजूद रहे| भारी बारिश के बावजूद कैंप के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया और इसी के चलते शिविर में कुल 47 लोगों ने रक्तदान किया|
सबसे ज्यादा रक्तदान जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली के मेंबर्स द्वारा किए गए तथा इसी के चलते यूनिट डायरेक्टर पुनीत ने इस ग्रुप को भविष्य में आयोजित होने वाली अवॉर्ड सेरिमनी रक्तदान के लिए अवार्ड देने का वादा किया, वही कार्यक्रम के उपरांत आयोजकों ने मुख्य अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में यह कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, एक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए और लोगों को उसके बारे में प्रेरणा देनी चाहिए, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में प्रवीण वार्ष्णेय, सुनीत आर्य, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।