हाथरस । निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के परिपालन में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने अवगत कराया है कि इस जनपद में विभाग/शासन स्तर से संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार नवीन दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र पूर्ण अभिलेखों सहित दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराये जाने तथा उपकरण योजनांतर्गत ट्राईसाइकिल, व्हीलचेअर का वितरण हेतु जिला अध्यक्ष गौरव आर्य के द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित अपने पत्र के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 17 सिम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 के मध्य शिविर आयोजित किये जाने का अनुरोध के क्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा चिन्हांकन एवं उपकरण वितरण किये जाने के निर्देश के क्रम में दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियावन्यन हेतु अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 24.09.2022 को बी0एल0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, तहसील-हाथरस के सामने अलीगढ़ रोड, हाथरस में प्रातः 10ः00 बजे से योजनाओं के चिन्हांकन एवं उपकरण वितरण सम्बन्धी शिविर आयोजित किया जाना निश्चित हुआ है।
शिविर को शान्तिपूर्वक एवं सुचारू रूप से क्रियान्वित कराये जाने हेतु जिला विकास अधिकारी को सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, हाथरस को कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, डस्टबिन एवं पीने योग्य जल आदि की व्यवस्था हेतु, जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यक्रम में स्थल पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, हाथरस पात्र दिव्यांगजनों को शिविर में उपकरण वितरण एवं पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भरवाने आदि की समुचित व्यवस्था हेतु, मुख्य चिकित्साधिकारी को कोविड-19 (कोराना वायरस) के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में मास्क एवं सेनेटाइजर, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था हेतु व दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड आदि निर्गत किये जाने हेतु बोर्ड की ड्यूटी लगाये जाने की व्यवस्था हेतु प्रभारी नामित किया गया है। तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगरपंचायत, जनपद हाथरस को समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत, जनपद हाथरस को इस निर्देश के साथ कि समस्त ग्राम पंचायतों एवं टाउन एरिया में अपने स्तर से अधिक से प्रचार प्रसार कराकर पात्र दिव्यांगजन एवं उनके आवदेन पत्र उपरोक्तानुसार शिविर में आच्छादित कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित दिवस में उपकरण चिन्हांकन एवं वितरण शिविर स्थल पर प्रातः 09ः00 बजें तक उपस्थित होकर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे। उक्त शिविर के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी रहेंगें तथा अपनी देखरेख में सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर उपकरण वितरण कराये जाने में सहयोग प्रदान करेंगे।