हाथरस । जिला सुलह-समझौता केन्द्र (मीडियेशन केन्द्र) हाथरस में 02 पक्षकारों के बीच पारिवारिक मुकद्दमें में आलोक राज उर्फ विक्की बनाम् सुनीता पुत्र महीपाल सिंह आदि में सम्बन्धित न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस, के मध्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव अपेक्षा सिंह की अध्यक्षता में व मध्यस्थ जालिम सिंह द्वारा दोनों पक्षों को अच्छी तरह समझा-बुझाकर जिला मीडियेशन केन्द्र में सुलह समझौता कराया गया। दोंनों पक्षकार राजीनामा से सन्तुष्ठ होकर खुशी-खुशी अपने घर जिला सुलह समझौता केन्द्र से गये, तथा अपना मुकद्दमा सुलह समझौता के आधार पर समाप्त कराने को सहमत हुये। सुलह समझौता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव अपेक्षा सिंह व मध्यस्थ जालिम सिंह के द्वारा कराया गया, इनके द्वारा विशेष प्रयासों से सुलह समझौता कराया गया जो सफल रहा।