डीएम ने एसपी संग चंदपा में पुलिस विभाग द्वारा नवनिर्मित पुस्तकालय का किया निरीक्षण

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रुप से थाना चंदपा में पुलिस विभाग द्वारा नवनिर्मित पुस्तकालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे हैं छात्र/छात्राओं से वार्ता की, वार्ता के दौरान छात्र/ छात्राओं ने जिलाधिकारी से पुस्तकालय में और अधिक संख्या में पुस्तके उपलब्ध कराने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन किया कि तैयारी एवं अन्य आवश्यक पुस्तके उपलब्ध कराई जायेगी। पुस्तकालय प्रभारी गिरीश कुमार गौतम ने बताया की पुस्तकालय में 23 छात्र/छात्राएं पंजीकृत हैं। पुस्तकालय दो पालियों में संचालित किया जा रहा है। पुस्तकालय में पंजीकृत छात्र/छात्राएं नियमित रूप से अध्ययन हेतु आते है। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय प्रभारी को पुस्तकालय के संबंध व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों हेतु तैयारी कर रहे छात्र/छात्राऐं एक ही छत के नीचे अध्ययन कर सकें। उन्होंने पुस्तकालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!