हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक मेंडू रॉड स्थिति क्षत्रिय धर्मशाला में हुई जिसमें मेला श्री दाऊ जी महाराज में लगने वाले क्षत्रिय शिविर को लगाने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में सर्व सम्मति से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह को शिविर संयोजक एवँ अमित ठाकुर को सह संयोजक बनाये जाने की घोषणा की गई। नव नियुक्त शिविर संयोजक का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि मुझे दी गई जिम्मेदारी के लिये मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि शिविर को भव्यता के साथ लगाया जायेगा। जल्द ही शिविर संचालन की कमेटी बनाकर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जायेगी। उन्होंने समाज के सभी लोगों से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतेंदु पाल सिंह ने की ।
इस अवसर पर ठाकुर कुशल पाल सिंह, भीकम सिंह चौहान ,नरेश ठाकुर ,गिर्राज सिंह गहलोत, राजवीर डॉक्टर, अजव सिंह, चोव सिंह दरोगा जी , प्रदीप सिंह, अमित ठाकुर, रविंद्र सिंह ,राम कुमार सिंह एडवोकेट, गोपाल सिंह चौहान ,भंवर पाल सिंह ,केसर सिंह रावत ,मतेद्र सिंह गहलोत ,योगेंद सिंह, सुषमा सेंगर, हेमलता सेंगर , दीप्ति सिंह, सुरेश ठाकुर ,चंदन सिंह, नेम सिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह चौहान, युधिस्टर सिंह राणा, मक्खन सिंह, प्रमोद सेंगर, ललिता सेंगर आदि मौजूद रहे।