हाथरस। अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध *विशेष प्रवर्तन अभियान* के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली चंदपा अंतर्गत ग्राम बिसाना व थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम कुरसंडा, बढार, बैदयी बम्बा व हाथरस-आगरा सीमाई क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। श्रावण मास में काँवर यात्रा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत हाथरस-आगरा मार्ग पर संचालित ढाबों, कांवरियों के विश्राम स्थलों व आस-पास के संदिग्ध अड्डों की चेकिंग की गई। इस दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ या शराब की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।