हाथरस । खाद्य सुरक्षा/औषधि प्रशासन, क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संचालित योजनाओं/निर्माण कार्यों में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षक को जनपद में संचालित अधिष्ठानों में उपलब्ध खाद्य सामग्री के नियमित रूप से नमूने एकत्र कर जाँच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार गड़बड़ी पायी जाती है तो संबंधित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बिना पंजीकरण के संचालित ढाबों/होटलों/अधिष्ठानों का सर्वे कर पंजीकरण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय/फर्नीचर की उपलब्धता एवं विद्युत कनेक्शन के संबंध में सूची तैयार करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था ग्राम पंचायत के माध्यम से कराई जानी है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल फर्नीचर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तत्काल फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से किचिन गार्डन बनाने हेतु जिन विद्यालयों को धनराशि उपलब्ध कराई गई है उनकी सूची तथा प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी से विकास खण्डवार असंतृप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ए0डी0ओ0 पंचायत व ए0बी0एस0ए0 के साथ नियमित रूप से बैठक करने तथा निर्धारित मानकों के आधार पर समस्त विद्यालयों को संतृप्त कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। डी0पी0एम ने बताया कि शौचालय निर्माण हेतु लम्बित द्वितीय किश्त का खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर रिपोर्ट न प्राप्त होने के कारण भुगतान नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी सर्वे कर तत्काल प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि लाभार्थियों को द्वितीय किश्त का भुगतान किया जा सके। उन्होंने निर्मित पंचायत भवनों में इंटरनेट की व्यवस्था कराने तथा निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी को अमृत सरोवर निर्माण हेतु चल रही टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होते ही तत्काल कार्य प्रारम्भ करते हुए प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, डी0सी0 मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।