हाथरस। शहर के नजदीक कॉलोनी बाँके बिहारी एनक्लेव में भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर कॉलोनी में बृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह तोमर द्वारा आज बाँके बिहारी एनक्लेव में निर्माणधीन भव्य मंदिर का भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंजुला माहौर रही। विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर एवँ महासभा के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।
भूमि पूजन के उपरांत कॉलोनी में बृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक ने सभी को अधिक से अधिक बृक्षारोपण करने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महासभा के जिला महामंत्री हरीश सेंगर, भीकम सिंह चौहान ,नरेश प्रधान, टिंकू सिंह राणा, अमित ठाकुर ,प्रदीप सिंह ,रवि प्रताप सिंह ,सोहन सिंह,केसर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, रोमी ठाकुर ,योगेश ठाकुर, गोपाल चौहान, कंचन सिंह ,मनोज चौहान ,रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।