जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जामा मस्जिद किला गेट तथा मधुगढी स्थित मस्जिद का मौका मुआयना किया

हाथरस । जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के दृष्टिगत जुमे की नमाज के मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के साथ जामा मस्जिद किला गेट तथा मधुगढी स्थित मस्जिद का मौका मुआयना किया। उन्होंने जनपद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने प्राशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्थान पर जिस अधिकारी/कर्मचारी की तैनाती की गई है वही पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारी पूर्वक दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉक्टर बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, ओ.सी. कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!