भारत विकास परीषद ने गर्मी से बचाव हेतु ठेले वालों को बांटी छतरी

हाथरस। भारत विकास परीषद की हाथरस शाखा की महिला सदस्यों द्वारा सोमवती अमावस्या के अवसर पर एक कार्यक्रम पुराना मिल कम्पाउंड में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तेज गर्मी में राहत देने के लिए गरीब ठेले वालो को बड़ी छतरी प्रदान की गई, छतरी पाकर ठेले वालो के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर राहगीरों को शीतल शर्बत की वितरण भी किय्या गया। महिला सयोजिका वन्दना गोटेवाल जी, परीषद के अध्य्क्ष मंनोज अग्रवाल रायावाले, सचिब मंनोज शर्मा,कोषाध्यक्ष सोरंभ गुप्ता,पूर्व अध्य्क्ष अनिल वार्ष्णेय जी ने कार्यक्रम का शुभरम्भ करते हुए सभी को पटिका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन्दना गोटेवल, ममता वार्ष्णेय,शालिनी अग्रवाल,प्रीति गुप्ता,मंजुला अग्रवाल,शिखा वार्ष्णेय,वन्दना वार्ष्णेय,रुपाली मित्तल, विनीता दुबे,संगीता कौशिक,पायल गोयल,राकेश किशोर गॉड,मुकेश गोयल,संजय वार्ष्णेय,हरीश वार्ष्णेय,राहुल शर्मा, जस मित्तल, डॉ मंनोज शर्मा, आन्नद गोयल,अनिल वार्ष्णेय,शालिनी अग्रवाल,अनुपम वार्ष्णेय,रेणु अग्रवाल प्रमुख थे। कार्यक्रम में स्वच्छता का वि।शेष ध्यान रखा गया। तथा कार्यक्रम प्रभारी जस मितल का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!