एडीएचआर के मुहिम से प्रभावित होकर युवा कर रहे अपने जन्मदिन पर रक्तदान

हाथरस।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा अपने पारिवारिक उत्सवों, जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि उत्सवों पर रक्तदान कर उत्सव मनाने की मुहिम चला रखी है
एडीएचआर की इसी मुहिम से प्रभावित होकर आज व्यापारी समाज सेवी आशीष उपाध्याय ने अपने जन्मदिन को खास बनाते हुए किसी जरूरतमंद को रक्त के माध्यम से जीवन देने का कार्य किया आशीष उपाध्याय ने रक्तदान करते हुए कहा कि हम अपने घरों के उत्सवों में कितना भी पैसा खर्च कर ले लेकिन जो सुकून रक्तदान करके किसी की सहायता करने में मिलता है उसके आगे सभी सुख सुविधाएं बेकार है मैं एडीएचआर के रक्तदान की मुहिम से प्रभावित होकर आज अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं एडीएचआर ने आज के इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आशीष उपाध्याय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी

error: Content is protected !!