हाथरस । उप जिलाधिकारी सादाबाद ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि तहसील सादाबाद, जनपद हाथरस के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर दिनांक 30.05.2022 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उ0प्र0 राजस्व कोड नियमावली 2016 के अनुसार 0.20 हे0 से 2.00 हे0 तक रु0 2000/प्रति एकड़ लगान के आधार पर राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। 2.00 हे0 से बड़े तालाबों का लगान रू0 4000/-प्रति एकड़ के हिसाब से राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम ग्राम सभा स्तर की मछुआ सहकारी समिति को वरीयता मिलेगी। ग्राम धनौली, घाटमपुर, कुम्हरई, वीरनगर, खेडिया, खोडा, सहपऊ, धनौटी, नगल सलेम, बढार, बीजलपुर, बघैना, करसौरा के तालाबों /अवषेश तालाबो का पट्टा आवंटन किया जायेगा।