मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए पट्टा शिविर 20 को

हाथरस । उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि तहसील सासनी जनपद-हाथरस के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर दिनांक 20.05.2022 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उ0प्र0 राजस्व कोड नियमावली 2016 के अनुसार 0.20 हे0 से 2.00 हे0 तक रु0 2000 प्रति एकड़ लगान के आधार पर राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। 2.00 हे0 से बड़े तालाबों का लगान रू0 4000 प्रति एकड़ की दर से राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम ग्राम सभा स्तर की मछुआ सहकारी समिति को वरीयता मिलेगी। जिसके तहत ग्राम पंचायत बसई काजी, कोमरी, लुटसान, अखईपुर, सीकुर अकबरपुर, ऊतरा, जलालपुर, औदुआ, गौहना, लढौता, समामई, जिरौली, तिलौठी, दरकौली, सादलपुर, धतरोई, तातपुर, सुसायत खुर्द तथा रहना के तालाबों/अवशेष तालाबो का पट्टा आवंटन किया जायेगा।

error: Content is protected !!