हाथरस। अमृत योजना में जल निगम द्वारा की जा रही लापरवाही एवँ अनियमितता को लेकर सभासद दल अब लखनऊ कूच की तैयारी में है। बोर्ड बैठक में लिखित आपत्ति दर्ज कराने के बाद कोई कार्यवाही नही होने पर सभासद दल अब लखनऊ जाकर जलनिगम के निदेशक से मिलकर शिकायत सौपेगा। शिकायत के साथ सभासद निदेशक को साक्ष्य भी देंगे।
सभासद दल की बैठक इगलास रोड स्थित सिटी पब्लिक स्कूल पर हुई। जिसमें सभासदों ने शहर में डाली जा रही अम्रत पेयजल पाइप लाइन को लेकर जल निगम द्वारा अनियमितता एवँ लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया। बैठक में तय किया गया कि सभासद दल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल निगम के निदेशक से लखनऊ जाकर मुलाकात करेगा और विस्तृत शिकायत सौपेगा। शिकायत के साथ लापरवाही एवँ मानकों के अनरूप कार्य नही करने के साक्ष्य भी सोपेगे।
बैठक में सभासद नारायण लाल ,प्रमोद शर्मा , वीरेंद्र माहौर ,निशान्त उपाध्याय ,प्रदीप शर्मा ,श्री भगवान वर्मा ,राजेन्द्र गोयल ,सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र ,अंजली शर्मा आदि मौजूद रहे।