हाथरस। दीपक सोनी निवासी ऐहन थाना हाथरस जंक्शन द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से आभूषण आदि समान चोरी कर ले गये है तथा दिनांक 01.12.2021 को वादी नरेन्द्र कुमार निवासी ऐहन थाना हाथरस जंक्शन द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी की चोरो द्वारा वादी के घर से आभूषण, नगदी आदि सामान चोरी कर ले गये है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा थानाध्यक्ष हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया था । जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । तथा घटना में प्रकाश में आए अन्य 02 अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21.02.2022 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया। जिसके उपरांत आज दिनांक 04.03.2022 को हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण हुए 02 शातिर अभियुक्तों से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड (पी.सी.आर.) के दौरान उनकी निशादेही पर 01 कमर कन्धनी, 02 हाफ कन्धनी, 01 कमर पेटी, 01 गले का लाकेट, 06 जोडी पायजेब, 05 जोडी कान के झुमके, 03 जोडी गडुआ बच्चों के, 28 हाय छोटी, 18 चन्दा छोटे, 03 जोडी लच्छे (सफेद धातु) बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*नाम व पता अभियुक्त-*
1- सुरेन्द्र सिह पुत्र प्रेमपाल सिह निवासी ऐहन थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2- सचिन कुमार पुत्र राकेश शर्मा निवासी ऐहन थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 01 कमर कन्धनी (सफेद धातु)
2- 02 हाफ कन्धनी (सफेद धातु)
3- 01 कमर पेटी (सफेद धातु)
4- 01 गले का लाकेट (सफेद धातु)
5- 06 जोडी पायजेब (सफेद धातु)
6- 05 जोडी कान के झुमके (सफेद धातु)
7- 03 जोडी गडुआ बच्चों के (सफेद धातु)
8- 28 हाय छोटी (सफेद धातु)
9- 18 चन्दा छोटे (सफेद धातु)
10- 03 जोडी लच्छे (सफेद धातु)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के नाम–*
1. उ0नि0 श्री दलवीर सिंह चौकी प्रभारी पुरा थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2. का0 674 संजीव कुमार तोमर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3. का0 609 विकाश तोमर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
4. का0 106 आकाश विकल थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
5. का0 614 सचिन सैनी थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।