एडीएचआर के कपल रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

हाथरस, यह केवल रक्तदान ही नहीं , यह जरूरतमंद के लिए जीवनदान है किसी का जीवन बचाने से ज्यादा पुण्य का काम कोई नहीं है
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में लगे कपल रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने दिखाया उत्साह। प्यार का इजहार रक्तदान करके किया
शिविर का उद्घाटन करते हुए सीएमओ डा.अनिल सागर वशिष्ठ ने कहा कि एडीएचआर संस्था पूरे जनपद में बहुत ही अतुलनीय कार्य कर रही है रक्तदान समय की आवश्यकता है रक्तदान करने से सबसे अच्छा है कि अपना शरीर भी स्वस्थ रहता है एडीएचआर ने अग्रणी रूप से बहुत ही सराहनीय कार्य किया है मैं ऐसी संस्था और ऐसे पदाधिकारियों के साथ हमेशा खड़ा हूं ।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि जनपद में रक्तदान के क्षेत्र में काफी जागरूकता आई है रक्तदान के
लिए लोग और संस्थाएं आगे आ रही है यही जागरूकता का परिचायक है आज हम अपने प्यार का इजहार रक्तदान करके दूसरे के प्यार को बचाकर कर रहे हैं आज का रक्तदान शिविर मानवता का महाकुंभ है
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने कहा कि अच्छी सोच और अच्छे कार्य संस्थाओं को आगे बढाती है
सीएमएस डा.सूर्य प्रकाश ने कहा कि किसी व्यक्ति का जीवन बचाना ईश्वरीय कार्य होता है एडीएचआर ऐसे पुनीत कार्य कर लोगों को जीवन दान दे रही है
जिलाध्यक्ष सौरभ सिघंल ने कहा एडीएचआर जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करती है जनता के सुख-दुख मे हमेशा भागीदारी है
एडीएचआर ने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
शिविर में शैलेंद्र सांवलिया,राजेश वार्ष्णेय,उपवेश कौशिक, कमलकांत दोवराबाल, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल,दीप्ति वार्ष्णेय,अरविंद वार्ष्णेय,शैलेश अग्रवाल, गोपाल सिंह,अरूण सूर्या, सुनीत आर्य, सुनील अग्रवाल,अमन बंसल, भानु प्रकाश, पीयूष गुडिहा,चुन्ना लाला,टिंकू राना,प्रदीप पाठक, नीतेश वार्ष्णेय, सौरभ गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!