फिट इंड़िया मूवमेंट के अंतर्गत युवा मंडल कर रहा फिटनेस गतिविधियां

हाथरस। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा के निर्देशन में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योगा प्रशिक्षण शिविर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड सिकन्दराराऊ में किया गया।
डाक्टर राहुल ने युवाओं को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सूर्य नमस्कार, भुजंग, ताडासन, प्राणायाम आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि फिजिकल एजुकेशन एक ऐसा ज्ञान है। जिसे हम सामाजिक व मानसिक और शारीरिक रूप में जानते है। हम फिजिकल और मेंटल तौर पर स्वयं को कैसे खेल के माध्यम से एक नए रूप में ढ़ाल कर मजबूती से किसी भी खेल जो आप की रूचि है उसका लगातार अभ्यास कर आप खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
शिक्षा विभाग के विनोद कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं में भोजन एवं दैनिक दिनचर्या में बड़ा परिवर्तन आ गया है जिसके कारण तन और मन में विकृति आ गई है युवाओं में चिड़चिड़ापन, भूख न लगना, खोए-खोए से रहना आदि के अलावा मानसिक तनाव ने अपना स्थान बना लिया है।
सुनील माहौर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि फिट इंड़िया यूथ क्लब मुहिम का लक्ष्य युवाओं में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है, ताकि हर कोई 30 से 60 मिनट तक रोजाना फिटनेस गतिविधि करें, क्योंकि एक फिट नागरिक ही देश के लिए जरूरत के समय अपना योगदान दे सकता है।
आर्यावर्त बैंक से आए राहुल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड़-19 में डिजिटल के माध्यम से विभिन्न कार्यों को किया गया है। डिजिटल इंड़िया के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा विभिन्न गांव को इस योजना से जोड़ा जा रहा है और ग्रामीण को इसका लाभ मिल रहा है इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवा एवं युवती मंडल के सदस्यों को दी।
कार्यक्रम में सिकन्दराराऊ के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंजुल कुमार ने कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाई एवं सभी युवा/युवती से कहा कि वह मतदान अवश्य करें एवं आस-पास के ज्यादा से ज्यादा मतदाताओ को लेकर जाये एवं अधिक से अधिक मतदान कराये।
कार्यक्रम में अंजुल कुमार, रोहित कुमार, सूर्य वर्धन सिंह, बबलू, भीमसेन, अजय, दिनेश, हीरालाल, नरेश, उमेश, हरीपाल, वीरपाल, संजय, विजय, श्याम, वीरेश, नीरेश, राकेश, योगेश, कौशल, विकास, सत्यम, सचिन, राखी, सोनम, मोनी, रूबी, शिप्रा, राम, आकाश, विशाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!