सपा प्रत्याशी का बढ़ रहा विरोध ,चुनाव से निष्ठावान सपाइयों ने बनाई दूरी

मुस्लिम समाज मे हो चुका है खुलकर विरोध
डैमेज कंट्रोल करने के लिये रूटों को मनाने में लगे रणनीतिकार

हाथरस। समाजवादी पार्टी द्वारा हाथरस सुरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाये गये बृजमोहन राही की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। एक ओर मुस्लिम समाज मे सपा प्रत्याशी का खुलकर विरोध देखने मिला हर वहीँ अंदर ही अंदर सपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने भी दूरी बना ली है। पूरे डैमेज कंट्रोल करने के लिये नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने हाथरस सुरक्षित विधानसभ सीट से चंद महीने पहले ही बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुये बृजमोहन रही को अपना प्रत्याशी बनाया है। राही को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद से ही सपाइयों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बीते दिनों मुस्लिम समाज के लोगों ने खुलकर राही का विरोध किया था। कोतवाली सदर क्षेत्र के लाला के नगला में सपा प्रत्याशी बृजमोहन राही का क्षेत्र के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। मुर्दाबाद के नारे लगाए। सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घनी आबादी बाले मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि के समय जब चुनाव प्रचार के लिए गए। थे तो मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया था देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही का विरोध करते हुए जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसके चलते सपा प्रत्याशी को वापस लौटना पड़ा था सपा प्रत्याशी के विरोध की खबर पूरे शहर में फैल गई थी । निष्ठावान सपाइयों ने प्रत्याशी से दूरी बना ली। सपाइयों का कहना है कि पार्टी के लिये अपना जीवन ख़फाने वालों को छोड़कर चंद महीने पहले ही बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुये व्यक्ति को टिकट देना गलत है।अगले कुछ दिनों में विरोध के मुखर होने की संभावना है। अब प्रत्याशी भी नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गये है। वहीं सपा के रणनीतिकार भी पूरे मामले से होने वाले डैमेज कंट्रोल करने में जुटे हुये है।

error: Content is protected !!