प्रतियोगिताओं से युवाओं का होता है विकास: अनुराग अग्निहोत्री ,ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियागिता का समापन

हाथरस । नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस के सहयोग से 02 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन आज अखिल कुमार इन्टर कॉलेज के प्रांगण में किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है तथा युवाओं का मनोबल बढता है। आज जो भी यहॉ जीता है उनको में बधाई देता हॅू तथा जो हारे हैं उनको भी बधाई देता हूँ कि वो आगे और प्रयास करें जिससे अब कोई प्रतियोगिता हो तो जीत कर जायें क्योकि हार के आगे ही जीत है।
कार्यक्रम के प्रथम दिन कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती नीता शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्री मुकेश भारद्वाज ने युवाओं से परिचय प्राप्त कर खो-खो एवं दौड प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। श्रीमती नीता शर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है खेलकूद में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे दिन लंबी कूद, कबड्डी, बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।
प्रधानाचार्य मुकेश भारद्वाज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रहीं है इन प्रतियोगिताओं में युवाओं को आपसी भेद-भाव भुलाकर खेल की भावना से खेलना चाहिए। जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो। अंशुल कुशवाहा सवयं सेवक ने कहा कि खेल हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है हर व्यक्ति को प्रतिदिन कोई न कोई खेल जिसमें उन्हें रूचि हो वह खेलना आवश्यक है जिससे उनका शारीरिक विकास सही तरह से हो। सासनी के गांव दयानतपुर की युवती मंडल अध्यक्ष मोनी रावत ने कहा कि इन कार्यक्रमों से युवाआंे के अन्दर खेल के प्रति जागरूकता आयेगी एवं उत्साह बढेगा। कार्यक्रम में कबडडी, बॉलीबाल, खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गॉवों की टीमों ने भाग लिया।
800 मीटर महिला वर्ग की दौड में प्रथम अंजली, द्वितीय लकी शर्मा एवं तृतीय आशा रही तथा 1600 मीटर पुरूष वर्ग दौड में धरेन्द्र कुमार प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय तथा सूरज तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद जूनियर में कु0 शुभम शर्मा ने प्रथम, प्रेमशंकर ने द्वितीय तथा अंशुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद सीनियर में प्रिंस कुमार प्रथम, नेरश कुमार ने द्वितीय, अवधारव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खों में प्रथम स्थान अजरोई जेएसन तथा द्वितीय स्थान लुटसान की टीम ने प्राप्त किया है। बॉलीबाल में तिलौठी की टीम विजंेता रही तथा समामई रूहेल की टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम में रूस्तम प्रताप, हिमांशू, सत्यम, मंजीत, काव्य रावत, शिवम, करन, अजीत, शिवांक, विनीता, तनु, शबनम, लकी, ़ऋतु, सान्या, रीना, अंजली, अर्पिता आशा, गंुजन, मुस्कान, मोनिका, काजल, अंजली आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सभी विजेता को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

error: Content is protected !!