अध्यक्ष, सचिव व सहसचिव प्रथम व तृतीय के लिए चुनाव 22 को

अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय
हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार चुनाव में अध्यक्ष, सचिव व सहसचिव तृतीय पद पर 22 दिसंबर को चुनाव होना तय हो गया। जबकि अन्य सभी पदों पर मात्र एक-एक प्रत्याशी आने पर उनका चुना जाना भी लगभग तय हो गया है।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार को स्थित स्पष्ट हो गई। क्योंकि 15 दिसंबर को चुनाव अधिकारीगण राकेश शर्मा, राजीव तिवारी व रामवीर सिंह ‘ दादू’ द्वारा सभी नामांकन पत्रों की गहनता से जांच में सभी प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र सही पाये। जबकि समय 2:10 पर सहसचिव द्वितीय पद के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार एडवोकेट ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इसलिये सहसचिव द्वितीय के पद पर योगांश पाराशर का चुना जाना लगभग तय हो गया। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापिस नहीं लिया। पर्चों की जंच, आपत्ति एवं पर्चा वापसी का समय निकल जाने के उपरान्त चुनाव अधिकारियों ने अध्यक्ष पद पर यज्ञदत्त गौतम व अजय कुमार भारद्वाज, सचिव पद पर राधामाधव शर्मा व विशंभर सिंह और सहसचिव प्रथम पद पर राहुल पाठक व दुर्वेश खांन के अलावा सहसचिव तृतीय पद पर धीरज वार्ष्णेय व हरीबाबू शास्त्री के मध्य 22 दिसंबर दिन बुधवार को चुनाव होने कीघोषण की। उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर “लोधी” मुकेश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद पर पुनीत कुमार अग्निहोत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर अजय प्रताप सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष पद पर रामकुमार गुप्ता के अलावा सहसचिव द्वितीय पद पर योगांश पाराशर के विरुद्ध कोई प्रत्याशी न होने के कारण इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है।

error: Content is protected !!