हाथरस। वार्ड 05 की खंदारीगढ़ी की एक गली में अमृत पेयजल पाइप लाइन का कनेक्शन नही दिये जाने पर गली की महिलाओं ने हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर सभासद भी पहुँच गये। सभासद ने हंगामा कर रही महिलाओं को आश्वस्त किया कि कनेक्शन जरूर दिया जायेगा। इसके बाद मामला शांत हो सका। मौके पर जेई कुलदीप ने पहुँचकर मौका मुआयना किया और ठेकेदार को तुरंत कनेक्शन करने को कहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 05 की खंदारी गढी क्षेत्र में अम्रत योजनांतर्गत पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। काम कर रहे ठेकेदार ने एक गली के पांच मकानों को कनेक्शन देने से मना कर दिया बाकी गली में कनेक्शन भी कर दिये और काम खत्म कर वहां से चले गये। कनेक्शन नही होने पर आज वहां की महिलाओं ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सभासद नारायण लाल मौके पर पहुँच गये। पूरे मामले की जानकारी करने के बाद उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को शांत किया और आश्वस्त किया कि कनेक्शन कर दिया जायेगा। सभासद ने तुरंत ही जलनिगम के जेई कुलदीप को फोन किया और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जेई ने मौके पर पहुँचकर पूरी हक़ीक़त जानी उसके बाद ठेकेदार को कनेक्शन करने को कहा। जेई ने सड़क को ठीक कर रहे काम का भी मुआयना किया एवँ गुडवत्ता देखी। जेई कुलदीप ने ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुये काम को समय से गुडवत्ता के साथ एवँ सभासद से तालमेल बनाकर पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा की काम मे आ रही किसी भी समस्या को सभासद के माध्यम से जल्द सुलझाया जा सकता है इसलिये उनका साथ लें।
सभासद के आरोप
ठेकेदार जानबूझ कर लोगों को परेशान कर रहा है। अपनी मनमानी कर रहा है। वार्ड के विष्णुपुरी क्षेत्र में भी 05 महीने से टूटी सड़क को ठीक नही किया है। आय दिन लोगों से झगड़ा करता रहता है। खंदारीगढी क्षेत्र की टूटी सड़कों को सही तरीके से ठीक नही कर रहा है। कनेक्शन देने में टोटियां नही लगाई जा रही।
नारायण लाल
सभासद-वार्ड 05
क्या बोले जेई
खंदारीगढ़ी में ठेकेदार ने एक गली में पांच मकानों को कनेक्शन नही दिया था। गली छोटी है एवँ उसमें समर भी लगी हुई है इस कारण खुदाई सम्भव नही थी। किसी का कोई नुकसान न हो जाये इसलिए कुछ घरों को छोड़ दिया गया था। ठेकेदार से अब वहाँ ओपन कनेक्शन करने को बोल दिया है।
कुलदीप कुमार
जेई,जलनिगम