विभागीय अधिकारियों ने उर्वरक की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

हाथरस । जनपद में डी0ए0पी0 खाद एवं उर्वरकों की काला बाजारी पर लगाम लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
दिनांक 13.12.2021 को सहायक निबन्धक एवं सहायक आयुक्त सहकारित, संतोष कुमार यादव, द्वारा साधन सहकारी समिति बौहरे का बांस का निरीक्षण कर पॉस मशीन से स्टॉक का सत्यापन किया। समिति पर उपस्थित कृषकों को उर्वरक वितरण कराया।
दिनांक 13.12.2021 तक 26918 मीट्रिक टन फॉस्फेटिक उर्वरक की आपूूर्ति हो चुकी है तथां आज तक 25822 मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है। जनपद में 1096 मीट्रिक टन फॉस्फेटिक खाद की उपलब्धता है। जनपद में 27115 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक की आपूूर्ति हो चुकी है तथा आज तक 21425 मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है। जनपद में 21425 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता है। सहकारी क्षेत्र हेतु 1350 मै0टन इफको यूरिया रैक हाथरस किला रैक प्वाइन्ट से सहकारी समितियों हेतु आपूर्ति की जा रही है। कृभको यूरिया 1000 मै0टन का अलीगढ रैक प्वाइन्ट से आवंटन हुआ है, जिसमें से 550 मै0टन कृभको केन्द्रों पर वितरण हेतु भेजा जा चुका है। निजी क्षेत्र में चम्बल यूरिया 400 मै0टन की आपूर्ति आगरा रैक प्वाइन्ट से दिनांक 12.12.21 को हो चुकी है। 1300 मै0टन चॉंद छाप यूरिया अलीगढ रैक प्वाइन्ट से दिनांक 13.12.21 को आपूर्ति होना प्रस्तावित है। जनपद को 9200 मै0टन का यूरिया का प्लान प्राप्त हो चुका है, जिसकी आपूर्ति जनपद में दिनांक 15.12.2021 तक हो जायेगी। जनपद में माह नवम्बर व दिसम्बर के यूरिया लक्ष्य से अधिक यूरिया जनपद में उपलब्ध है। जनपद में 14400 बोतल (500मि.ली.) नैनो यूरिया की आपूर्ति इफको के द्वारा की गयी है। एके बोतल नैनो यूरिया 1 एकड़ में दो बार में छिड़काव किया जा सकता है, जो यूरिया की एक बोरी के बराबर है। नैनो यूरिया बिक्री हेतु आई0एफ0डी0सी0, सादाबाद पर उपलब्ध है।
कृषक भाई खाद की समस्या के निस्तारण करने हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बरों 9759046573, 9412329404 एवं 9410290381 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2021-22 में कृषक भाई अपनी फसलों का बीमा दिनांक 31.12.2021 तक करा सकते हैं। गेंहूॅं फसल हेतु रू.1115, जौ फसल के लिए रू.765, सरसों के लिए रू.1014, आलू के लिये रू. 7500 प्रति हेक्टेयर प्रीमियम की धनराशि सम्बन्धित बैंक के द्वारा कटौती की जायेगी। जो कृषक भाई फसल बीमा योजना का लाभ लेने के इच्छुक न हो, वे अपना सहमति पत्र सम्बन्धित बैंक में जाकर दे सकते हैं।

error: Content is protected !!