हाथरस। शहर में अमृत योजनांतर्गत पेयजल पाईप डालने वाली कार्यदायी संस्था की मनमानी एवँ लापरवाह कार्यप्रणाली के खिलाफ नगर पालिका हाथरस के सभासदों ने जल्द मोर्चा खोलने की तैयारी में है। नगर पालिका बोर्ड जलनिगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रस्ताव लाकर कार्यदायी संस्था जलनिगम से कार्य हटाने की शासन से मांग करेगा वहीँ टूटी सड़कों को ठीक कराने के लिये जल निगम को पालिका द्वारा नोटिस भेजा जायेगा।
नगर पालिका हाथरस के सभासदों की बैठक बागला कॉलेज मार्केट स्थिति सभासद दल के ऑफिस पर हुई। सभासदों ने जल निगम द्वारा डाली जा रही अमृत पेयजल योजना में वार्डो की टूटी सड़कों के ठीक नही होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। वार्डो की जनता को हो रही परेशानियों के लिये सीधे तौर पर जलनिगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। सभासदों का कहना था कि लापरवाह तरीके से डाली गई पाइप लाइन से पूरे शहर की सड़कों की स्थिति खराब कर दी है। कई कई बार कहने के बाद भी जल निगम के जेई एवँ अधीक्षण अभियंता जनता एवँ सभासदों की नही सुनते है।
वार्डों में अधिकतर में सड़के खोदने के बाद ठीक नही की जा रही। कनेक्शन नही किये जा रहे है। बैठक में वार्ड 24 के सभासद राजेन्द्र गोयल ने ज्यादातर गलियों में डाली गई पाइप लाइन के लीकेज होने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ गलियों में पाइप लाइन डाली ही नही गई है। सभासद वीरेंद्र माहौर ने कहा कि जलनिगम के एई फोन ही नही उठाते है। जब कि क्षेत्र की जनता टूटी सड़कों के कारण काफी परेशान है। जल निगम के अधिकारियों के न सुनने पर सभासद प्रमोद शर्मा ने वार्ड की टूटी सड़कों एवँ लीकेज की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल भी की है। बैठक की अध्यक्षता सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की ।
बैठक में नारायण लाल , प्रमोद शर्मा , वीरेंद्र माहौर ,श्री भगवान वर्मा , हरप्रसाद माहौर, पवन गुप्ता , राजेन्द्र गोयल ,अंजली शर्मा ,रिनेश मिश्र आदि सभासद मौजूद रहे।
जलनिगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ बोर्ड में प्रस्ताव लाने की तैयारी
वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा द्वारा जलनिगम से कार्य हटाने के लिये बोर्ड में प्रस्ताव लाने एवँ टूटी सड़कों को ठीक कराने को पालिका से नोटिस भेजने की कार्यवाही की बात कही जिसे सर्व सहमति से सभासदों ने समर्थन किया। अब सभी सभासद सोमवार को पालिकाध्यक्ष एवँ ईओ से मिलेंगे तथा जल्द बोर्ड बैठक बुलाने एवँ बोर्ड बैठक में जल निगम के खिलाफ प्रस्ताव लाने को पत्र सौपेंगे।