15 दिन पानी नही दे सका रीबोर हेण्डपम्प ,सभासद ने की ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

हाथरस। रिबोर हेण्डपम्प के एक माह में ही खराब होने पर स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है। वहीँ क्षेत्रीय सभासद ने भी हेण्डपम्प रिबोर करने वाले ठेकेदार पर मानकों के अनुसार रिबोर नही करने के साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है। सभासद ने लिखित शिकायत कर हेण्डपम्प ठीक कराने एवँ ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरपीर के बागमूला चौराहे पर क्षेत्रीय सभासद श्री भगवान वर्मा ने खराब हेंडपम्प को रिबोर कराया था। पालिका ने कैलाश चन्द्र पचौरी नामक ठेकेदार को हेण्डपम्प रिबोर करने का ठेका दिया। सभासद श्री भगवान वर्मा ने बताया कि हेण्डपम्प रिबोर करते समय ही मेरे द्वारा ठेकेदार को हेण्डपम्प सही तरीके से रिबोर नही करने पर सुधार करने को कहा था। लेकिन ठेकेदार ने कम गहराई पर ही रिबोर कर दिया। ठेकेदार ने नीचे पुरानी पाइप एवँ ऊपर नई पाइप डाल दी। रिबोर होने के बाद हेण्डपम्प ने कुछ दिन थोड़ा थोड़ा पानी दिया। जब ठेकेदार से पानी कम देने की बात कही तो उसने ठीक करने को कहा लेकिन आज तक ठीक नही किया। अब बिल्कुल भी पानी नही दे रहा। श्री भगवान का कहना है कि उन्होंने जलकल के जेई को भी कई बार कहा लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहा।स्थानीय दुकानदारो का कहना है कि रिबोर होने के बाद हेण्डपम्प ने थोड़ा थोड़ा पानी भी 15 दिन नही दिया। आसपास नल नही होने से काफी परेशानी होती है।
अब सभासद ने अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायत कर हेण्डपम्प ठीक कराने एवँ ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।

error: Content is protected !!