सैनिक झण्डा दिवस के अवसर पर समस्त विभागों के स्टाफ को लगाये प्रतीकात्मक झण्डे

हाथरस । हमारे सशस्त्र सेनाओं के बहादुर जवान देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हुए हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर देश के गौरव के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इसके अतिरिक्त शांति कालीन विपदाओं जैसे बाढ, भूकम्प आदि के समय जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रतिवर्ष सैनिक झण्डा दिवस के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों की सेवाओं को स्मरण करता है और यथा शक्ति इनके परिवारों के कल्याण के लिए अंशदान देता है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 07 दिसम्वर 2021 को सैनिक झण्डा दिवस जिला सैनिक कल्याण हाथरस द्वारा मनाया गया। इस दिन कमाण्डर रधुवीर सिंह (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल, को प्रतीकात्मक झण्डा लगाया। इसके अलावा जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी प्रतीक झण्डे लगाये गये तथा कलक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के स्टाफ को प्रतीकात्मक झण्डे लगाये तथा अंशदान प्राप्त किया।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल ने जनपद के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं समस्त नागरिकों से सैनिक झण्डा दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों/शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याणार्थ यथाशक्ति अंशदान देने व सफलतापूर्वक मनाने हेतु आग्रह किया।

error: Content is protected !!