चलती बस में से परिचालक ने अधिवक्ता को मारा धक्का

अधिवक्ता को आई काफी चोटें, पुलिस लगी कार्रवाई में
सासनी। चलती रोडवेज बस में से एक अधिवक्ता को रोडवेज बस परिचालक ने धक्का दे दिया। अधिवक्ता के काफी चोटें आई हैं। घटना के संबंध में थाने में शिकायत की गई है। अधिवक्ता का उपचार कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
जानकारी के मुताबिक संजय दीक्षित बतौर अधिवक्ता सेशन कोर्ट हाथरस पर प्रैक्टिस करते हैं। शुक्रवार को वह एक कार्य के सिलसिले में सासनी के एसडीएम कोर्ट के लिए हाथरस रोडवेज की बस संख्या यूपी 81 बीटी 5977 से सासनी के लिए चले थे। बताते हैं, जब एसडीएम कोर्ट आया तो अधिवक्ता ने बस रोकने का आग्रह किया, परिचालक ने बस रुकवाने के बजाय अधिवक्ता से अभद्रता की और विवाद के दौरान चलती बस से उन्हें धक्का दे दिया। अधिवक्ता के काफी चोटें आई हैं। उनका उपचार कराया गता है। इंस्पेक्टर सासनी ने बताया है कि मामले की जांच कराई जा रही है।
क्या कहना है रोडवेज एआरएम का
वकील सहाव के साथ 5977 के परिचालक द्वारा अभद्रता करने और चलती बस से धक्का देने का आरोप है। मामला बहुत की गंभीर है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में आरोप सही पाये जाने पर विभागीय कठोर कार्रवाई की जायेगी।
शशीरानी एआरएम, हाथरस

error: Content is protected !!