डीएम ने डीएपी आपूर्ति कराने हेतु 5000 मै0टन की मांग अपर मुख्य सचिव कृषि को भेजी

हाथरस । जनपद में डी.ए.पी. खाद एवं उर्वरकों की काला बाजारी पर लगाम लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
दिनांक 22.11.2021 को जिलाधिकारी द्वारा नामित कृषि विभाग के कर्मचारियों ने जनपद के उर्वरक बिक्री केन्द्रों/समितियों पर उर्वरक का भौतिक सत्यापन कर उर्वरक का वितरण कराया।
दिनांक 22.11.2021 तक 26353 मीट्रिक टन फॉस्फेटिक उर्वरक की आपूूर्ति हो चुकी है तथा ं आज तक 22013 मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है। जनपद में 4340 मीट्रिक टन फॉस्फेटिक खाद की उपलब्धता है। जनपद में दिनांक 22.11.21 तक 16816 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक की आपूर्ति हो चुकी है, 10641 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है, 6175 मीट्रिक टन यूरिया की जनपद में उपलब्धता है। सादाबाद, सासनी एवं सि0राऊ कृभको केन्द्रों पर उर्वरक आपूर्ति करने हेतु कृभको के अधिकारियों से वार्ता की गयी। हाथरस किला रैक पोइंट से जनपद को प्राप्त 2000 मीट्रिक टन इफको डीएपी को वितरण हेतु सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है। निजी क्षेत्र हेतु अलीगढ रैक पोइंट से चम्बल यूरिया 265 मीट्रिक टन की आपूर्ति आज हो रही है। दिनांक 26.11.2021 को अलीगढ रैक पोइंट सेे केएफसीएल 400 मीट्रिक टन यूरिया जनपद को प्राप्त होगा। जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेंहूॅं का कुल 2285.00 कु0 बीज की आपूर्ति हो गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सहकारी समितियों पर डीएपी आपूर्ति कराने हेतु 5000 मै0टन की मांग अपर मुख्य सचिव कृषि को भेजी गयी है। गेंहूॅं की प्रजाति एच0डी02967, पी0बी0डब्ल्यू0 1जेड0एन0, डब्ल्यूू0बी02, डब्लू0एच01124, एच0डी0 3086, पी0बी0डब्लू0723उन्नत 343 उपलब्ध हैं। गेंहूॅं बीज की बिक्री दर 3915.00 रूपये प्रति कुन्तल है, गेंहूॅं बीज पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान देय है, अनुदान डी0बी0टी0 के द्वारा कृषकों के खातों में भेजा जायेगा। कृषकों से अनुरोध है कि राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गेंहूॅं का बीज प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!