हाथरस । समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 14वें/15वें वित्त आयोग में-प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए स्वीकृत कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित है यथा जल निकासी, नाली, सीवर, सी0सी0/इंटरलॉकिंग सड़को का निर्माण, कायाकल्प आदि। सर्वसहमति से बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो प्रस्ताव टुकडो में प्रस्तुत किये गये है उनका पूर्ण डीपीआर तैयार करने एवं प्रस्ताव में रंगीन फोटोग्राफ्स लगाने के निर्देश दिए। जहा पर भी पार्क का निमार्ण किया जाये उसकी बाउड्रीवाल की उचाई अधिक न रखें। पार्क में बैठने हेतु बेंच, लाइट, पीने का पानी आदि के उचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत की ओर से प्रस्तुत किये गये कुछ प्रस्तावों को छोडकर शेष प्रस्ताव सर्व सहमति से पास किये गये। पूर्व बैठक में जिन प्रस्तावों को सर्व सहमति के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई थी जिलाधिकारी ने उनको तत्काल पूर्ण करने केे निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में खरीदी जाने वाली सामग्री को जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने के निर्देश दिए। निमार्ण कार्यो के संबंध में डीपीआर तैयार करने से पूर्व अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को अधीक्षण अभियन्ता के साथ निर्धारित स्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा. बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट नीतू रानी, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, अधिासाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, चेयरमेन नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, जल निगम, आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।