हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित सरकारी धान क्रय केन्द्र-साधन सहकारी समिति लि, बकायन एट बपन्डई तथा साधन सहकारी समिति लि, खेड़ियाकलाँ एट पुरदिलनगर का निरीक्षण किया गया। धान क्रय केन्द्र प्रभारी क्रमशः श्री देवप्रकाश पाठक, सचिव (मो0न0-8449653230) एवं श्री फूलशाह, सचिव (मो0न0-9675858846) उपस्थित मिले।
धान क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि, बकायन एट बपन्डई पर बैनर (समर्थन मूल्य एवं टोल फ्री नम्बर सहित) लगा पाया गया। दो इलेक्ट्रॉनिक काँटें, एक नमी मापक यंत्र, एक छलना तथा 450 उपयोगी बोरे उपलब्ध मिले। केन्द्र पर खरीद से सम्बन्धित अभिलेख संरक्षित है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र पर कृषक श्री चौब सिंह पुत्र श्री दुर्गा दास, निवासी-नगला वैरागी, जिरौलीकलां (पंजीयन आई0डी0-1440000243) से 17.52 कुं0 धान की खरीद की गयी है एवं खरीदे गये धान का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम किया जा चुका है। क्षेत्र में महीन धान की पैदावार अधिक होने की वजह से मोटे धान की आवक नही हो रही है। धान क्रय केन्द्र पर ई-पॉप मशीन कार्यशील है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आस-पास के गॉव के कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर धान खरीद में प्रगति लायें तथा अपने दिये गये निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्ति करना सुनिश्चित करेें।
धान क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि, खेड़ियाकलाँ एट पुरदिलनगर सिकन्द्राराऊ-जलेसर मार्ग पर पुरदिलनगर सहकारी संघ के भवन-गोदाम में स्थित है। केन्द्र पर बैनर (समर्थन मूल्य एवं टोल फ्री नम्बर सहित) लगा पाया गया। दो इलेक्ट्रॉनिक काँटें, एक नमी मापक यंत्र, एक छलना, 01 विनोइंग फैन तथा 300 उपयोगी बोरे उपलब्ध मिले। धान के सुरक्षित भण्डारण के लिये 100 मी0टन का गादेाम भी उपलब्ध है। केन्द्र पर 01 कृषक श्री सचिन कुमार से 96.80 कुं0 धान की खरीद की गयी है। जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, हाथरस को दूरभाष पर उक्त कृषक के धान के मूल्य का भुगतान तत्काल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये गये कि खरीदे गये धान को ससमय केन्द्र से सम्बद्ध चावल मिल को प्रेषित करायें।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया गया कि अब तक जनपद में 149 कृषकों से कुल 9767.4 कुं0 धान की खरीद की जा चुकी है। जनपद में धान विक्रय हेतु कुल 534 पंजीयन के सापेक्ष 427 पंजीयन का सत्यापन उप जिलाधिकारियों के लॉगिंन आई0डी0 से किया जा चुका है।
धान क्रय से सम्बन्धित शिकायत एवं उसके निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें हेल्पलाईन नम्बर-8868808133 एवं 9410043489 क्रियाशील हैं।