प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान- केंद्र ने तीनों कृषि कानून वापस लिये

भव्यप्रभात विशेष
नई दिल्ली। राष्ट का सम्बोधन में देश के प्रधानमंत्री ने तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया है। प्रधानमंत्री ने किसानों को वापस खेतों पर लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने किसानों से माफी मांगते हुये कहा कि वह किसानों के हितों के लिये कार्य कर रहे है।
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुये गुरुनानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं आपकों यह बताने आया हूं हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। मैं आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने की अपील करता हूं।
सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए । एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे।

error: Content is protected !!