सभासद के प्रयासों से वार्ड 23 बढ़ रहा शतप्रतिशत वैक्सीन की ओर

हाथरस। सभासद अंजली शर्मा एवँ सामजिक कार्यकर्ता अशीष सेंगर के प्रयासों के बाद वार्ड 23 शत प्रतिशत वैक्सीन की ओर बढ़ रहा है। छूटे हुये लोगों के लिये वार्ड के क्षेत्र साकेत कॉलोनी में राधा कृष्ण मन्दिर पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प में लोगों ने पहुँचकर वैक्सीन लगवाई। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने कॉलोनी में घर घर जाकर कैम्प की सूचना दी। जिला पूर्ति अधिकारी सत्य प्रकाश शाक्य ने वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया।
सभासद अंजली शर्मा ने बताया कि वार्ड निवासियों को अधिकतर वैक्सीन लगाई जा चुकी है। किन्ही कारणों से छूटे हुये लोगो के लिये साकेत कॉलोनी के राधा कृष्ण मन्दिर पर फिर वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया। जिसमे छूटे हुये लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वार्ड निवासियों से निरन्तर संपर्क किया जा रहा है तथा छूटे हुये लोगों से संपर्क कर वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी वैक्सीन से वंचित न रहे इसलिए अगले 5 दिनों तक वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में इसी प्रकार के कैम्प लगाये जायेंगे। जिससे शत प्रतिशत वार्ड निवासियों को वैक्सीन लगाई जा सके। उन्होंने वार्ड निवासियों से सहयोग मांगते हुये सभी से अपील की है कि डरे नही, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी वैक्सीन जरूर लगवायें जिससे कोरोना से अपने वार्ड ,शहर एवँ देश को सुरक्षित किया जा सके।
कैम्प की व्यवस्था में सामाजिक कार्यकर्ता अशीष सेंगर ,वार्ड नोडल अधिकारी सत्यवीर सिंह पहलवान , सागर शर्मा ,अजीत चौधरी , सोहन सिंह ,सुनील शास्त्री ,राशन डीलर हरिशकर एवँ सभी आंगनवाड़ी बहने मौजूद रही।

error: Content is protected !!