कोविड वैक्सीनेशन के कल से शुरू हो रहे मेगा कैंप को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

हाथरस । शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 25 अक्टूबर 2021 से कोविड वैक्सीनेशन हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले मेगा कैंप को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कल देर रात्रि जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मेगा कैंप लगाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाना सुनिश्चित करें, मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जाना है तथा कोविड टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि जो लोग कोविड वैक्सीनेशन टीका के प्रथम डोज़ से अब तक वंचित हैं, वे सभी विशेष मेगा कैम्प का लाभ उठाते हुए तत्काल टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि मेगा कैंप का शुभारंभ दिनांक 25 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा है जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस में अभियान के तहत कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जाएगा इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 08 बजे से शाम 06 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा तथा शहरी क्षेत्र के चार (महिला/पुरुष जिला हॉस्पिटल मधुबनी, रानी का नगला) स्थानों पर प्रातः 08 बजे से रात्रि 09 बजे तक टीकाकरण हेतु केंद्र खुले रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैंप लगाने वाली टीमों द्वारा प्रतिदिन कम से कम 2 स्थानों पर कैंप लगाने के व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग तथा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को सर्वे कार्य हेतु तैनात किया गया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके अग्रवाल, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ विजेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!