हाथरस । नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा के निर्देशन में 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला हाथरस के 7 विकास खंड के 75 गांव में 13 अगस्त से 02 अक्टूबर 2021 तक फिट इंड़िया रन 2.0 रैली एवं अन्य शारीरिक स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने बताया कि फिट इंड़िया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन जिला स्तर पर 25 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, गैर सरकारी संगठनों व युवा मंडलों से लगभग 75 – 100 लोग शामिल रहेंगे। इस क्रम में मुरसान विकास खंड के गांव बामौली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक/राष्ट्रीय स्वयं सेविका द्वारा फ्रीड़म रन की शपथ लेने के बाद फिट इंड़िया हिट इण्डिया, फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज नारे के साथ बामौली में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। दौड़ का शुभारंभ माननीय ग्राम प्रधान कन्हैया लाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। जिससे वे अपने दैनिक जीवन में दौड़ एवं अन्य शारीरिक स्वास्थ्य गतिविधियों को अपनाकर रोग, मानसिक तनाव, मोटापे आदि बीमारियों से बच सकें।
बामौली के ग्राम प्रधान ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम जगनेश कुमार, द्वितीय सूरज, तृतीया अमन कुमार विजेताओं को क्रमशः 500-500 रूपये, किट, मैडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगित में संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक/सेविका मेघा शर्मा, अनुराग पचौरी किया। कार्यक्रम में तरून शर्मा, अनुज, दुर्गेश राकेश, चमन ,कृष्णा, विकास, पवन ,हर्ष ,रोहित आदि उपस्थित रहें।