हिन्दूवादी नेता नवनीत गौतम बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष

हाथरस। अपने जोश एवँ युवा साथियों के साथ हिन्दुत्व को धार देने वाले युवाओं में काफी लोकप्रिय हिन्दूवादी नेता नवनीत गौतम को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति पर उनके चाहने वालों में खुशी का महौल है। मिलने वालों ने उन्हें घर जाकर बधाई दी तो काफी संख्या में लोगों ने सोशलमीडिया पर बधाई देकर खुशी जाहिर की है। बता दें कि विद्यार्थी परिषद से अपनी छात्र राजनीति शुरू करने वाले नवनीत गौतम ने छात्रों के बीच मे विद्यार्थी परिषद में रहकर पहचान बनाई उसके बाद धर्म जागरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहकर हिन्दूवादी नेता के तौर पर जिले में पहचान बनाई । नवनीत की कार्यशैली एवं हिंदुओ के बीच मे बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नवनीत गौतम को भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है । भाजपा नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टिगत हिन्दुत्व को ओर धार देने के लिये नवनीत से बेहतर विकल्प जिले में कोई नही था इसलिए नवनीत को युवा मोर्चा में अहम जिम्मेदारी देकर भाजपा के काम मे लगा दिया गया है। अब तक विभिन्न जिम्मेदारीयों को निभाते हुये अपने कार्यो से सभी को प्रभावित करने वाले नवनीत अपनी इस नई जिम्मेदारी को कितना आगे ले जाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन हिन्दूवादी इस युवा नेता के संग पार्टी से युवाओं का जुड़ाव जरूर बढेगा जिससे आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को फायदा होना तय है।

error: Content is protected !!