घर से निकलते वक्त मास्क लगायें एवँ सोशल डिस्टेंसिग का करें पालन : योगेन्द्र सिंह गहलौत
हाथरस। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा नेता एवँ सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत ने आज शोषल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए आज रुहेरी मंडल के सेक्टर धतुराखुर्द के गाँव संगीला, विसरात, न.मनी, मूंगसा, टुकसान, धतुराकला,धातुराखुर्द, भोजपुरखेतसी आदि गाँवों में घर घर जाकर लोगों को सेनिटाइजर, साबुन और मास्क का वितरण किया और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के उपाय बताते हुए लोगों से कहा कि घर से निकलते वक्त शोषल डिस्टेंसिग का पालन करें । मुँह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें सामाजिक स्थल,मंदिर, मस्जिदों में भीड़भाड़ करने से बचें लोगों से हाथ मिलाकर नहीं हाथजोडकर उनका अभिवादन करें अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करते रहें ये सारी बातें आप यदि अपने जीवन मे उतार लोगे तो निश्चित ही कोविड 19 के वायरस की श्रंखला को जल्द से जल्द तोड़ा जा सकता है इस तरह कोरोना हारेगा और हमारा भारत जीतेगा वितरण करने वाले सेक्टर प्रभारी योगेंद्र सिंह गहलौत, सेक्टर संयोजक जितेन्द्र तौमर, बूथ प्रभारी मनोज कुमार शर्मा,हरीश कुमार, वीरेश पौरुष, अजय कुमार,बूथ अध्यक्ष राजवीर सिंह, टिंकू बघेल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।