हाथरस। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक ने गंगा दशहरा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें आज उन्होंने इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित पुलिस चौकी पर मीठे शरबत का वितरण कराया गया जिसमें आने जाने वाले सभी लोगों ने मीठे शरबत का आनंद लिया। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव दीपक भारद्वाज ने बताया के वह भारतीय संस्कृति के सभी पर्वों को बड़े धूमधाम से सोसाइटी के द्वारा मनाते हैं एवं आज उन्होंने रोटी बैंक जिसे वह 5 साल से संचालित कर रहे हैं उसके द्वारा सभी के सहयोग से गर्मी में राह चलते लोगो को मीठा शर्बत पिलाकर उनके गले को तृप्त किया गया है।
प्रदेश सचिव दीपक भारद्वाज ने जनता से गंगा दशहरा के पर्व पर यह भी अपील की है कि अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है हमे सरकार द्वारा दी जा रही सभी गाइडलाइन्स का पालन करना है और वैक्सीन भी अवश्य लगवानी है तभी हम कोरोना को हरा सकते है।
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष उपवेश कौशिक, सचिव दीपक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष योगेश वशिष्ठ, जिला महासचिव राहुल देव शर्मा, ललित शर्मा उर्फ लब्बू पंडित, नीरज शर्मा, सोनू वार्ष्णेय, कपिल कुशवाह एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी परिवार के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।